केन्द्रीय मंत्री ने ‘जयपुर फुट’ निर्माण की प्रक्रिया देखी

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने मंगलवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) का दौरा किया और वहां 'जयपुर फुट' निर्माण की प्रक्रिया देखी। समिति की ओर जारी एक बयान के अनुसार गहलोत 'जयपुर फुट' (कृत्रिम पैर) के लाभार्थियों से मिले और उनसे उसकी उपयोगिता के बारे में चर्चा की। उन्हें बताया गया कि कृत्रिम अंग वजन में हल्का और आसानी से संचालित होता है। समिति के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी आर मेहता ने जयपुर फुट पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने एक विकलांग युवक जीतू को सबके सामने पेश किया जिसने अपने दो हाथ और एक पैर गंवाने के बाद बीएमवीएसएस की ओर से लाभ प्राप्त किया है।