घर के बाहर खेल रहा था 9 साल का बच्चा, आवारा कुत्तों ने इतना नोचा कि जान चली गई

शहर में आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं हो रही है। आवारा कुत्तों के काटने से घायल बच्चे की इलाज के दौरान सोमवार को एसएमएस हॉस्पिटल में मौत हो गई। मानसरोवर के गणेश नगर इलाके में 9 साल का छोटू शर्मा गत शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था। तभी आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।


हमले में घायल बच्चे को एसएमएस के ट्रोमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। कुत्तों के काटने से गंभीर घायल बच्चे का आईसीयू में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार को बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता कमलेश शर्मा ने बताया कि आवारा कुत्तों के काटने के बाद ही तुरंत हॉस्पिटल लेकर भर्ती करवा दिए थे। डॉक्टरों ने कहा कि पानी पिलाने की वजह से बच्चे की मौत हुई। पिता ने कहा कि हमने पानी नहीं पिलाया।



  • मानसरोवर के एक बच्चे को कुत्ते काटने के बाद अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसकी नली निकाल ली गई थी। परिजनों ने नली निकालने के बाद में पानी पिला दिया था। उसके गर्दन पर घाव था। - डॉ. डी. एस. मीणा, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल, जयपुर